भारतीय वायु सेना AFCAT 02 बैच में आयी भर्ती, 277 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

AFCAT

AFCAT एग्जाम भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित किया जाता हैं, यह भर्ती साल में दो बार आयोजित किया जाता हैं| इसमें कैंडिडेट 30 मई 2024 से लेकर 28 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं| ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े|

AFCAT
AFCAT

AFCAT परीक्षा क्या है?

AFCAT भारतीय वायु सेना द्वारा फ़्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आयोजित की जाने वाली एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट है। AFCAT के नाम से जानी जाने वाली Air Force Common Admission Test भारतीय वायु सेना द्वारा पुरुषों और महिलाओं के चयन के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है।

AFCAT का संक्षिप्त विवरण

इसमें कुल 277 पदों के लिए भर्ती निकला हैं| इसमें कैंडिडेट 30 मई से अप्लाई कर सकते है| इसमें चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होता है| अधिक जानकारी निचे दिया गया हैं-

कुल रिक्तियां (Total Vacancy)277
आवेदन शुरू30/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/06/2024 रात 11:30 बजे तक
प्रवेश पत्र (Admit Card) उपलब्धपरीक्षा से पहले
आवेदन शुल्कAFCAT प्रवेश- सभी उम्मीदवारों के लिए 550
NCC स्पेशल और मेट्रोलॉजी एंट्री -0
आयु सीमाAFCAT फ्लाइंग बैच – 20-24 वर्ष
ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी/गैर तकनीकी – 20-26 वर्ष
वेतन (Salary)₹56,100-₹1,77,500
चयन प्रक्रिया (Selection Process)लिखित परीक्षा (Written Test)
AFSB टेस्ट (AFSB Test)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
AFCAT का संक्षिप्त विवरण

आवेदन की तिथि

इसमें आवेदन 30 मई 2024 से शुरू हो चूका है, तथा इसका अंतिम तिथि अप्लाई करने का 28 जून 2024 हैं| 28 जून को रात के करीब 11:30 बजे तक तक ही कैंडिडेट इसमें अप्लाई कर सकते हैं| प्रवेश पत्र यानि कि Admit Card का डेट अभी आया नहीं हैं| फॉर्म को जब भी भरे तो उसमे डिटेल्स को अच्छे से जरूर चेक कर ले|

आयु सीमा

AFCAT में आयु सिमा 20-26 वर्ष तक का रखा गया है, जिसमे फ्लाइंग बैच के लिए निर्धारित आयु 20-24 वर्ष और ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी/गैर तकनीकी के लिए 20-26 वर्ष तक का आयु निर्धारित किया गया है|

AFCAT का वेतन (Salary)

कैंडिडेट का चयन होने के बाद कैंडिडेट को 1 साल के ट्रेनिंग दिया जाता हैं, जिसमे उन्हें ₹56,100 प्रति महीना Stipend दिया जाता है| इसके अलावा कैंडिडेट को कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं| वेतन का अधिक जानकारी निचे दिया गया है-

रैंक (Rank)स्तर (Level)वेतन मान (Pay Scale)
Flying OfficerLevel 10₹ 56,100- ₹1,77,500
Flight LieutenantLevel 10 B₹ 6,13,00 -₹ 1,93,900
Squadron LeaderLevel 11₹ 6,94,00 -₹ 2,07,200
Wing CommanderLevel 12 A₹ 1,21,200 – ₹ 2,12,400
Group CaptainLevel 13₹ 1,30,600 – ₹ 2,15,900
Air CommodoreLevel 13 A₹ 1,39,600- ₹ 2,17,600
Air Vice MarshalLevel 14₹ 1,44,200 – ₹ 2,18,200
Air Marshal HAG ScaleLevel 15₹ 1,82,200 – ₹2,24,100
HAG + ScaleLevel 16₹ 2,05,400 – ₹ 2,24,400
VACS/AIRFORCE Cdr/Air Marshal (NFSG)Level 17₹ 2,25,000
CASLevel 18₹ 2,50,000
AFCAT का वेतन (Salary)

चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होता है-|

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • AFSB टेस्ट (AFSB Test)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

सबसे पहले लिखित परीक्षा यानि की Written Test होता है, जिसमे कुल 100 प्रश्न होते हैं| अधिकतम अंक इसमें 300 होता है, तथा 1 नंबर का नेगेटिव मार्किंग भी होता हैं| लिखित परीक्षा में एग्जाम का समय 2 घंटे का दिया जाता हैं|

इसके बाद AFSB इंटरव्यू तथा इसके बाद मेडिकल परीक्षा होता हैं| अंत में जो भी कैंडिडेट सारे चरण को पार कर लेते हैं, उनका सिलेक्शन AFCAT 2 में हो जाता है|

277 पदों के लिए रिक्ति विवरण (Vacancy details)

277 पदों के लिए रिक्ति का विवरण निचे दिया गया हैं-

प्रवेश प्रकार (Entry Type)पोस्ट कोड (Post Code)पुरुष (Male)महिला (Female)
AFCATFlying1811
AFCAT Ground duty TechnicalAE (L)8823
AE (M)3609
AFCAT Ground Duty Non TechnicalAdmin4311
LGS1304
Accounts1002
Ground Duty Non TechnicalEducation0702
Ground Duty Non TechnicalWeapon Systems WS Branch1403
Metrology EntryMetrology0802
NCC Special EntryFlyingPC के लिए CDSE रिक्तियों में से 10% सीटें और SSC के लिए AFCAT रिक्तियों में से 10% सीटें हैं।
277 पदों के लिए रिक्ति विवरण

शाखा अनुसार योग्यता विवरण (Branch Wise Eligibility Details)

शाखा अनुसार योग्यता का विवरण निचे दिया गया हैं-

प्रवेश प्रकार (Entry Type)शाखा का नाम (Branch Name)भारतीय वायुसेना AFCAT योग्यता (Indian Airforce AFCAT Eligibility)
AFCAT EntryFlyingBachelor Degree in Any stream with physics and Mathematics at 10+2 Level/B.E/B.Tech Course
Ground Duty TechnicalAeronautical Engineering Electronics:
10+2 Intermediate Minimum 60% Marks in Physics and Math and Minimum 4 Year Graduation/Integrated PG Degree in Engineering/Technology
Aeronautical Engineering Mechanical:
Candidates with Minimum 60% Marks. Each in Physics and Mathematics at 10+2 Level and 4 Year Engineering/Technology Degree in Mechanical Engineering, Industrial Engineering, Aeronautical Engineering or Equivalent Degree
Ground Duty Non Technical Eligibility Details
Administration and LogisticsBachelor Degree in Any Stream with at Least Minimum 60% Marks
Physical Eligibility
Height
Male: 157.5 CMS Female: 152 CM
AccountsBachelor Degree in Commerce B Com with at Least Minimum 60% Marks
Physical Eligibility
Height
Male 157.5 CMS Female: 152 CMS
NCC Special EntryFlyingNCC Air Wing Senior Division ‘C’ certificate and Other Details as per Flying Branch Eligibility
Meteorology EntryMeteorologyFor Eligibility Details Read the Notification
शाखा अनुसार योग्यता विवरण

फॉर्म भरते समय क्या क्या बातें ध्यान में रखे

AFCAT में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Apply करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

Afcat का पूर्ण रूप क्या है?

Afcat का पूर्ण रूप Air Force Common Admission Test हैं|

इसमें वेतन कितना दिया जाता हैं?

कैंडिडेट का चयन होने के बाद उन्हें 1 साल के ट्रेनिंग दिया जाता हैं, जिसमे उन्हें ₹56,100 प्रति महीना Stipend दिया जाता है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

भारतीय Air Force Agniveer Musician Rally में निकली भर्ती 2024, आवेदन शुल्क मात्र इतना

Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally में आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका है, जिसका अंतिम डेट अप्लाई करने का 05 जून 2024 है| इसका रैली तिथि 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया हैं| ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े|

Agniveer
Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally के बारे में

Air Force Agniveer Musician Rally में भर्ती आया हैं, जिसमे 10 वी पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं| इसका आयु सीमा 17 से 21 वर्ष तक का हैं| इसमें आवेदन 22 मई से सी शुरू हो गया हैं| इसका प्रवेश पत्र यानि कि Admit Card का जानकारी अभी नहीं दिया गया हैं|

संक्षिप्त विवरण

Agniveer Musician Rally का जानकारी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर 18 मई को ही दे दिया गया था, जो की इसका फॉर्म 22 मई 2024 से 5 जून 2024 तक भरा जायगा| इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नाम अग्निवीर वायु संगीतकार (Air Force Agniveer Musician Rally)
आवेदन शुरू 22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05/06/2024
रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST- 100
आयु सीमा17 वर्ष से 21 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया (Selection process)संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
लिखित परीक्षा (Written Exam)
शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
उम्मीदवार योग्यतापुरुष
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- पुरुष: 162 सेमी
दौड़ना- पुरुष: 07 मिनट में 1.6 किमी दौड़
महिला
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- महिला: 152 सेमी
दौड़ना- पुरुष: महिला: 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़।
संक्षिप्त विवरण

चयन प्रक्रिया (Selection process)

इसमें चयन प्रक्रिया पांच चरणों में पूरा होगा| ये चरण निम्न है-

  • संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

उम्मीदवार योग्यता

उम्मीदवार का आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक का होना चाहिए| उम्मीदवार की आयु 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच होनी चाहिए| उम्मीदवार 10वीं हाई स्कूल में पास हो| तथा पुरुष का लम्बाई 162 सेमी एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 7 मिनट में पूरा होना चाहिये| तथा महिलाओ का लम्बाई 152 सेमी होना चाहिए एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 8 मिनट में पूरा होना चाहिये|

फॉर्म भरते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखे

  • फोटो पासपोर्ट आकार का होना चाहिए| फोटो का साइज 10 KB से 50 KB (सिखों को छोड़कर हेड गियर के बिना हल्के बैकग्राउंड में फ्रंट पोर्ट्रेट) तक का होना चाहिए| वह फोटो रंगीन एवं हाल ही का लिया होना होना चाहिए, जिसमे उम्मीदवार अपनी छाती के सामने एक काला स्लेट पकडे रहना हैं, जिसमे उसका नाम और फोटो खिंचवाने का तारीख बड़े अक्षरों में सफेद चाक से स्पष्ट लिखा हुआ होना चाहिए|
  • जो भी दस्तावेज उम्मीदवार अपलोड करेंगे जैसे पात्रता, आईडी प्रमाण, पता इत्यादि| उन सभी को अच्छे से जाँच कर ले|
  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे|

FAQs

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए आयु सिमा क्या निर्धारित किया गया हैं?

इसमें अप्लाई करने के लिए आयु सिमा 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होना चाहिए|

Air Force Agniveer Musician का रैली तिथि कब है?

इसका रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024 है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

रेलवे ICF (Integral Coach Factory) चेन्नई में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

ICF

रेलवे ICF में बंपर भर्ती निकला है। इसमें 22 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 21 जून है। भर्ती के लिए कुल 1010 पद हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

ICF

ICF क्या हैं?

ICF एक रेलवे कारखाना हैं, जहाँ सवारी ट्रैन के कोच बनते हैं| यात्री कोच फैक्ट्री का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1955 को हुआ था। इस फैक्ट्री में करीब 10,500 कर्मचारी काम करते हैं। यहाँ कई तरह के कोच बनते हैं, जैसे ICF, LHB और कई नए तरह के कोच। इस फैक्ट्री में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों तरह के कोच बनते हैं। इस फैक्ट्री में बने कोच दूसरे देशों में भी निर्यात किए जाते हैं, इन देशों में थाईलैंड, फिलीपींस, तंजानिया, नाइजीरिया, बांग्लादेश, मलेशिया, युगांडा, बर्मा, ताइवान, वियतनाम, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं।

ICF का संक्षिप्त विवरण

ICF में कुल 1010 पदो पर भर्ती निकला हैं| ईसपर आवेदन प्रारंभ 22 मई से शुरू हो चूका है, एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है| इसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए| अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए चार्ट को पढ़े|

कुल पद 1010
आवेदन प्रारंभ22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/06/2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST/PH- 0
All category female (सभी श्रेणी की महिलाये)- 0
आयु सीमान्यूनतम आयु- 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष
वेतन6000-7000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया (Selection Process)10वीं/ITI अंकों के आधार पर मेरिट सूची
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
ICF का संक्षिप्त विवरण

आवेदन तिथि

इसमें आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका हैं, तथा 21 जून 2024 को इसमें अप्लाई करने का अंतिम तिथि हैं| कैंडिडेट आवेदन करते समय यह ध्यान रखे कि सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे कोई भी गलती न हो| अगर फॉर्म में गलती पाया जाता हैं, तो बाद में आपलोग को प्रॉब्लम भी हो सकता हैं| फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट से पहले एक बार पूर्वालोकन फॉर्म का जरूर कर ले|

आवेदन शुल्क

इसमें General, OBC और EWS वालो के लिए 100 का आवेदन शुल्क लिया जायगा| इसके अलावा जो भी कैंडिडेट है, उन सब के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायगा| जैसे SC, ST, PH और सभी वर्ग की महिलाओ के लिए कोई भी शुल्क नहीं हैं|

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कैंडिडेट के 10वीं तथा ITI के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगा| जिसके आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा| मेरिट सूची के बाद दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन (Verification) होगा| दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगा| मेडिकल परीक्षा में चयनित होने के बाद ही कैंडिडेट का पूर्ण रूप से इसमें सिलेक्शन होगा| शुरुआत के समय में कैंडिडेट को 6000-7000 प्रति माह Stipand दिया जाएगा|

1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अपरेंटिस में कुल 1010 पदों पर भर्ती आया हैं| जिसका योग्यता का जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नामप्रकारकुल पदICF ट्रेड अपरेंटिस योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)Freshers33050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और 10+2 स्तर पर विज्ञान/गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए|
EX ITI68050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए|
1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण का अर्थ है, कि एक रेल कारखाने में बोगी बनाने के लिए कई तरह के लोगो का सहारा लेना पड़ता है, जिसके बाद ही एक बोगी बन पता हैं| कई तरह के लोग का अर्थ है, बढ़ई, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि| इनमे से किसी भी एक के नहीं रहने पर काम में दिक्कत हो सकता हैं| इसका रिक्ति विवरण निचे दिया गया है|

ट्रेड का नामप्रकारकुल पद
Carpenter (बढ़ई)Fresher’s40
Ex – ITI50
Electrician (इलेक्ट्रीशियन)Fresher’s40
Ex – ITI160
Fitter (फिटर)Fresher’s80
Ex – ITI180
Machinist (मशीनिस्ट)Fresher’s40
Ex – ITI50
Painter (पेंटर)Fresher’s40
Ex – ITI50
Welder (वेल्डर)Fresher’s80
Ex – ITI180
PasaaEx – ITI10
MLT- Radiology (MLT- रेडियोलॉजी)Fresher’s05
MLT- Pathology (MLT- पैथोलॉजी)Fresher’s05
ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

Railway ICF में आवेदन करते समय क्या-क्या बातें ध्यान रखे

Railway ICF में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

ICF का पूरा नाम क्या है?

ICF का पूरा नाम Integral Coach Factory है|

ICF कारखाना कहाँ स्थित हैं?

ICF कारखाना चेन्नई के पेराम्बुर में स्थित है|

इसमें शुरुआती stipend कितना दिया जाता है?

ICF में ट्रेनिंग के दौरान 6000-7000 वेतन दिया जाता है, जिसे stipend कहते है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link