भारतीय Air Force Agniveer Musician Rally में निकली भर्ती 2024, आवेदन शुल्क मात्र इतना

Air Force Agniveer Musician Rally में आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका है, जिसका अंतिम डेट अप्लाई करने का 05 जून 2024 है| इसका रैली तिथि 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया हैं| ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े|

Agniveer
Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally के बारे में

Air Force Agniveer Musician Rally में भर्ती आया हैं, जिसमे 10 वी पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं| इसका आयु सीमा 17 से 21 वर्ष तक का हैं| इसमें आवेदन 22 मई से सी शुरू हो गया हैं| इसका प्रवेश पत्र यानि कि Admit Card का जानकारी अभी नहीं दिया गया हैं|

संक्षिप्त विवरण

Agniveer Musician Rally का जानकारी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर 18 मई को ही दे दिया गया था, जो की इसका फॉर्म 22 मई 2024 से 5 जून 2024 तक भरा जायगा| इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नाम अग्निवीर वायु संगीतकार (Air Force Agniveer Musician Rally)
आवेदन शुरू 22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05/06/2024
रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST- 100
आयु सीमा17 वर्ष से 21 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया (Selection process)संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
लिखित परीक्षा (Written Exam)
शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
उम्मीदवार योग्यतापुरुष
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- पुरुष: 162 सेमी
दौड़ना- पुरुष: 07 मिनट में 1.6 किमी दौड़
महिला
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- महिला: 152 सेमी
दौड़ना- पुरुष: महिला: 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़।
संक्षिप्त विवरण

चयन प्रक्रिया (Selection process)

इसमें चयन प्रक्रिया पांच चरणों में पूरा होगा| ये चरण निम्न है-

  • संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

उम्मीदवार योग्यता

उम्मीदवार का आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक का होना चाहिए| उम्मीदवार की आयु 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच होनी चाहिए| उम्मीदवार 10वीं हाई स्कूल में पास हो| तथा पुरुष का लम्बाई 162 सेमी एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 7 मिनट में पूरा होना चाहिये| तथा महिलाओ का लम्बाई 152 सेमी होना चाहिए एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 8 मिनट में पूरा होना चाहिये|

फॉर्म भरते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखे

  • फोटो पासपोर्ट आकार का होना चाहिए| फोटो का साइज 10 KB से 50 KB (सिखों को छोड़कर हेड गियर के बिना हल्के बैकग्राउंड में फ्रंट पोर्ट्रेट) तक का होना चाहिए| वह फोटो रंगीन एवं हाल ही का लिया होना होना चाहिए, जिसमे उम्मीदवार अपनी छाती के सामने एक काला स्लेट पकडे रहना हैं, जिसमे उसका नाम और फोटो खिंचवाने का तारीख बड़े अक्षरों में सफेद चाक से स्पष्ट लिखा हुआ होना चाहिए|
  • जो भी दस्तावेज उम्मीदवार अपलोड करेंगे जैसे पात्रता, आईडी प्रमाण, पता इत्यादि| उन सभी को अच्छे से जाँच कर ले|
  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे|

FAQs

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए आयु सिमा क्या निर्धारित किया गया हैं?

इसमें अप्लाई करने के लिए आयु सिमा 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होना चाहिए|

Air Force Agniveer Musician का रैली तिथि कब है?

इसका रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024 है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

Leave a Comment