रेलवे ICF (Integral Coach Factory) चेन्नई में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

रेलवे ICF में बंपर भर्ती निकला है। इसमें 22 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 21 जून है। भर्ती के लिए कुल 1010 पद हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

ICF

ICF क्या हैं?

ICF एक रेलवे कारखाना हैं, जहाँ सवारी ट्रैन के कोच बनते हैं| यात्री कोच फैक्ट्री का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1955 को हुआ था। इस फैक्ट्री में करीब 10,500 कर्मचारी काम करते हैं। यहाँ कई तरह के कोच बनते हैं, जैसे ICF, LHB और कई नए तरह के कोच। इस फैक्ट्री में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों तरह के कोच बनते हैं। इस फैक्ट्री में बने कोच दूसरे देशों में भी निर्यात किए जाते हैं, इन देशों में थाईलैंड, फिलीपींस, तंजानिया, नाइजीरिया, बांग्लादेश, मलेशिया, युगांडा, बर्मा, ताइवान, वियतनाम, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं।

ICF का संक्षिप्त विवरण

ICF में कुल 1010 पदो पर भर्ती निकला हैं| ईसपर आवेदन प्रारंभ 22 मई से शुरू हो चूका है, एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है| इसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए| अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए चार्ट को पढ़े|

कुल पद 1010
आवेदन प्रारंभ22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/06/2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST/PH- 0
All category female (सभी श्रेणी की महिलाये)- 0
आयु सीमान्यूनतम आयु- 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष
वेतन6000-7000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया (Selection Process)10वीं/ITI अंकों के आधार पर मेरिट सूची
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
ICF का संक्षिप्त विवरण

आवेदन तिथि

इसमें आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका हैं, तथा 21 जून 2024 को इसमें अप्लाई करने का अंतिम तिथि हैं| कैंडिडेट आवेदन करते समय यह ध्यान रखे कि सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे कोई भी गलती न हो| अगर फॉर्म में गलती पाया जाता हैं, तो बाद में आपलोग को प्रॉब्लम भी हो सकता हैं| फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट से पहले एक बार पूर्वालोकन फॉर्म का जरूर कर ले|

आवेदन शुल्क

इसमें General, OBC और EWS वालो के लिए 100 का आवेदन शुल्क लिया जायगा| इसके अलावा जो भी कैंडिडेट है, उन सब के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायगा| जैसे SC, ST, PH और सभी वर्ग की महिलाओ के लिए कोई भी शुल्क नहीं हैं|

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कैंडिडेट के 10वीं तथा ITI के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगा| जिसके आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा| मेरिट सूची के बाद दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन (Verification) होगा| दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगा| मेडिकल परीक्षा में चयनित होने के बाद ही कैंडिडेट का पूर्ण रूप से इसमें सिलेक्शन होगा| शुरुआत के समय में कैंडिडेट को 6000-7000 प्रति माह Stipand दिया जाएगा|

1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अपरेंटिस में कुल 1010 पदों पर भर्ती आया हैं| जिसका योग्यता का जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नामप्रकारकुल पदICF ट्रेड अपरेंटिस योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)Freshers33050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और 10+2 स्तर पर विज्ञान/गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए|
EX ITI68050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए|
1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण का अर्थ है, कि एक रेल कारखाने में बोगी बनाने के लिए कई तरह के लोगो का सहारा लेना पड़ता है, जिसके बाद ही एक बोगी बन पता हैं| कई तरह के लोग का अर्थ है, बढ़ई, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि| इनमे से किसी भी एक के नहीं रहने पर काम में दिक्कत हो सकता हैं| इसका रिक्ति विवरण निचे दिया गया है|

ट्रेड का नामप्रकारकुल पद
Carpenter (बढ़ई)Fresher’s40
Ex – ITI50
Electrician (इलेक्ट्रीशियन)Fresher’s40
Ex – ITI160
Fitter (फिटर)Fresher’s80
Ex – ITI180
Machinist (मशीनिस्ट)Fresher’s40
Ex – ITI50
Painter (पेंटर)Fresher’s40
Ex – ITI50
Welder (वेल्डर)Fresher’s80
Ex – ITI180
PasaaEx – ITI10
MLT- Radiology (MLT- रेडियोलॉजी)Fresher’s05
MLT- Pathology (MLT- पैथोलॉजी)Fresher’s05
ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

Railway ICF में आवेदन करते समय क्या-क्या बातें ध्यान रखे

Railway ICF में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

ICF का पूरा नाम क्या है?

ICF का पूरा नाम Integral Coach Factory है|

ICF कारखाना कहाँ स्थित हैं?

ICF कारखाना चेन्नई के पेराम्बुर में स्थित है|

इसमें शुरुआती stipend कितना दिया जाता है?

ICF में ट्रेनिंग के दौरान 6000-7000 वेतन दिया जाता है, जिसे stipend कहते है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

2 thoughts on “रेलवे ICF (Integral Coach Factory) चेन्नई में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन”

Leave a Comment