A aa e ee in hindi | अ आ इ ई इन हिंदी

A aa e ee

स्वर किसे कहते हैं?

A aa e ee: वे वर्ण जो किसी अन्य वर्णो की सहायता के बिना बोले जाते हैं, उसे स्वर कहा जाता हैं| हिंदी में 13 स्वर होते हैं| ये हैं- अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः| स्वर अक्षरों के आधार पर दो अलग-अलग प्रकार के स्वरों से बने होते हैं, स्वतंत्र (Independent) और आश्रित (Dependent)|

स्वर के प्रकार

अक्षरों के आधार पर स्वर दो अलग-अलग प्रकार के स्वरों से बने होते हैं, स्वतंत्र (Independent) और आश्रित (Dependent)|

स्वतंत्र हिंदी स्वर (Independent Hindi Vowels)

स्वतंत्र हिंदी में ग्यारह स्वर ही होते हैं, जो अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, तथा ऋ, हैं| इसमें अं अनुस्वर एवं अ: विसर्ग होते हैं|


(a)

(aa)

(e)

(ee)

(u)

(uu)

(ri)

(e)

(ai)

(o)

(au)
अं
(am)
अ:
(a:)
स्वतंत्र हिंदी स्वर (Independent Hindi Vowels)

आश्रित हिंदी स्वर (Dependent Hindi Vowels)

आश्रित हिंदी स्वरो की संख्या 15 होती हैं| ये हैं- ा, ि, ी, ु, ू, ृ, ॄ, ॅ,ॆ, े, ै, ॉ, ॊ, ो, ौ|


(aa)
ि
(i)

(ii)

(u)

(uu)

(r)

(rr)

(e)
,ॆ
(e)

(e)

(ai)

(o)

(o)

(o)

(au)
आश्रित हिंदी स्वर (Dependent Hindi Vowels)

स्वतंत्र हिंदी स्वर के उदाहरण

निचे स्वर के कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जैसे- अ से अनार, आ से आम, इ से इमली, ई से ईख और उ से उल्लू इत्यादि|

स्वरहिंदीअंग्रेजी (English)
अनार, अब्बू, अभी, अच्छा, अलार्मPomegranate, father, now, good, alarm
आम, आलू, आग, आटा, आंवलाMango, Potato, Fire, Flour, Gooseberry
इमली, इच्छा, इंसान, इंडिया, इंद्रTamarind, Desire, Human, India, Indra
ईख, ईंट, ईश्वर, ईमानदारी, ईर्ष्याReed, Brick, God, Honesty, Jealousy
उल्लू, उद्योग, उन्नति, उपग्रह, उद्देश्यOwl, Industry, Advancement, Satellite, Purpose
ऊन, ऊर्जा, ऊष्मा, ऊपर, ऊंचाईWool, Energy, Heat, Top, Height
ऋषि, ऋतु, ऋण, ऋषिकेश, ऋतुराजSage, Season, Debt, Rishikesh, King of Seasons (Rituraj)
एड़ी, एकता, एशिया, एनर्जी, एकदन्तHeel, Unity, Asia, Energy, Ekdant (single tooth)
ऐनक, ऐनक, ऐसिड, ऐतिहासिक, ऐम्बुलेंसGlasses, Airavat, Acid, Historical, Ambulance
ओखला, ओम, ओस, ओढ़ाना, ओलेOkhla, Om, Dew, Cover, Hail
औषध, औरत, औजार, औसत, औलादMedicine, Woman, Tool, Average, Child
अंअंगूर, अंगूठा, अंकुर, अंतरिक्ष, अंधविश्वासGrapes, Thumb, Sprout, Space, Superstition
अ:दुःख, प्रातः, पुनः, निःसंकोच, क्रमशःSorrow, Morning, Again, Without hesitation, Respectively
स्वतंत्र हिंदी स्वर के उदाहरण

FAQs

स्वर कितने प्रकार के होते हैं?

अक्षरों के आधार पर स्वर दो अलग-अलग प्रकार के स्वरों से बने होते हैं, स्वतंत्र स्वर और आश्रित स्वर|

आश्रित हिंदी स्वरो की कितनी संख्या होती हैं?

आश्रित हिंदी स्वरो की संख्या 15 होती हैं|

ऋ से शुरू होने वाले कोई तीन शब्द बताये?

ऋ से शुरू होने वाले तीन शब्द- ऋषि, ऋतु और ऋण हैं|

यह भी जाने

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

Author

  • Avijeet

    मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts

9 thoughts on “A aa e ee in hindi | अ आ इ ई इन हिंदी”

  1. Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but other than that this is fantastic blog A great read Ill certainly be backHABANERO88

    Reply
    • You are welcome to our blog, I am glad that you liked the blog written by me. Our team will always try to provide you as much information as possible through our blog.

      Reply
    • You are heartily welcomed to our website. I am happy that you liked the information provided by me. Our team will always try to ensure that you and other readers like the information provided by us. Readers are requested to keep giving their love in this way.

      Reply

Leave a Comment