भारतीय Air Force Agniveer Musician Rally में निकली भर्ती 2024, आवेदन शुल्क मात्र इतना

Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally में आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका है, जिसका अंतिम डेट अप्लाई करने का 05 जून 2024 है| इसका रैली तिथि 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया हैं| ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े|

Agniveer
Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally के बारे में

Air Force Agniveer Musician Rally में भर्ती आया हैं, जिसमे 10 वी पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं| इसका आयु सीमा 17 से 21 वर्ष तक का हैं| इसमें आवेदन 22 मई से सी शुरू हो गया हैं| इसका प्रवेश पत्र यानि कि Admit Card का जानकारी अभी नहीं दिया गया हैं|

संक्षिप्त विवरण

Agniveer Musician Rally का जानकारी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर 18 मई को ही दे दिया गया था, जो की इसका फॉर्म 22 मई 2024 से 5 जून 2024 तक भरा जायगा| इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नाम अग्निवीर वायु संगीतकार (Air Force Agniveer Musician Rally)
आवेदन शुरू 22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05/06/2024
रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST- 100
आयु सीमा17 वर्ष से 21 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया (Selection process)संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
लिखित परीक्षा (Written Exam)
शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
उम्मीदवार योग्यतापुरुष
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- पुरुष: 162 सेमी
दौड़ना- पुरुष: 07 मिनट में 1.6 किमी दौड़
महिला
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- महिला: 152 सेमी
दौड़ना- पुरुष: महिला: 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़।
संक्षिप्त विवरण

चयन प्रक्रिया (Selection process)

इसमें चयन प्रक्रिया पांच चरणों में पूरा होगा| ये चरण निम्न है-

  • संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

उम्मीदवार योग्यता

उम्मीदवार का आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक का होना चाहिए| उम्मीदवार की आयु 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच होनी चाहिए| उम्मीदवार 10वीं हाई स्कूल में पास हो| तथा पुरुष का लम्बाई 162 सेमी एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 7 मिनट में पूरा होना चाहिये| तथा महिलाओ का लम्बाई 152 सेमी होना चाहिए एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 8 मिनट में पूरा होना चाहिये|

फॉर्म भरते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखे

  • फोटो पासपोर्ट आकार का होना चाहिए| फोटो का साइज 10 KB से 50 KB (सिखों को छोड़कर हेड गियर के बिना हल्के बैकग्राउंड में फ्रंट पोर्ट्रेट) तक का होना चाहिए| वह फोटो रंगीन एवं हाल ही का लिया होना होना चाहिए, जिसमे उम्मीदवार अपनी छाती के सामने एक काला स्लेट पकडे रहना हैं, जिसमे उसका नाम और फोटो खिंचवाने का तारीख बड़े अक्षरों में सफेद चाक से स्पष्ट लिखा हुआ होना चाहिए|
  • जो भी दस्तावेज उम्मीदवार अपलोड करेंगे जैसे पात्रता, आईडी प्रमाण, पता इत्यादि| उन सभी को अच्छे से जाँच कर ले|
  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे|

FAQs

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए आयु सिमा क्या निर्धारित किया गया हैं?

इसमें अप्लाई करने के लिए आयु सिमा 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होना चाहिए|

Air Force Agniveer Musician का रैली तिथि कब है?

इसका रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024 है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

रेलवे ICF (Integral Coach Factory) चेन्नई में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

ICF

रेलवे ICF में बंपर भर्ती निकला है। इसमें 22 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 21 जून है। भर्ती के लिए कुल 1010 पद हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

ICF

ICF क्या हैं?

ICF एक रेलवे कारखाना हैं, जहाँ सवारी ट्रैन के कोच बनते हैं| यात्री कोच फैक्ट्री का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1955 को हुआ था। इस फैक्ट्री में करीब 10,500 कर्मचारी काम करते हैं। यहाँ कई तरह के कोच बनते हैं, जैसे ICF, LHB और कई नए तरह के कोच। इस फैक्ट्री में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों तरह के कोच बनते हैं। इस फैक्ट्री में बने कोच दूसरे देशों में भी निर्यात किए जाते हैं, इन देशों में थाईलैंड, फिलीपींस, तंजानिया, नाइजीरिया, बांग्लादेश, मलेशिया, युगांडा, बर्मा, ताइवान, वियतनाम, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं।

ICF का संक्षिप्त विवरण

ICF में कुल 1010 पदो पर भर्ती निकला हैं| ईसपर आवेदन प्रारंभ 22 मई से शुरू हो चूका है, एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है| इसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए| अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए चार्ट को पढ़े|

कुल पद 1010
आवेदन प्रारंभ22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/06/2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST/PH- 0
All category female (सभी श्रेणी की महिलाये)- 0
आयु सीमान्यूनतम आयु- 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष
वेतन6000-7000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया (Selection Process)10वीं/ITI अंकों के आधार पर मेरिट सूची
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
ICF का संक्षिप्त विवरण

आवेदन तिथि

इसमें आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका हैं, तथा 21 जून 2024 को इसमें अप्लाई करने का अंतिम तिथि हैं| कैंडिडेट आवेदन करते समय यह ध्यान रखे कि सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे कोई भी गलती न हो| अगर फॉर्म में गलती पाया जाता हैं, तो बाद में आपलोग को प्रॉब्लम भी हो सकता हैं| फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट से पहले एक बार पूर्वालोकन फॉर्म का जरूर कर ले|

आवेदन शुल्क

इसमें General, OBC और EWS वालो के लिए 100 का आवेदन शुल्क लिया जायगा| इसके अलावा जो भी कैंडिडेट है, उन सब के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायगा| जैसे SC, ST, PH और सभी वर्ग की महिलाओ के लिए कोई भी शुल्क नहीं हैं|

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कैंडिडेट के 10वीं तथा ITI के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगा| जिसके आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा| मेरिट सूची के बाद दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन (Verification) होगा| दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगा| मेडिकल परीक्षा में चयनित होने के बाद ही कैंडिडेट का पूर्ण रूप से इसमें सिलेक्शन होगा| शुरुआत के समय में कैंडिडेट को 6000-7000 प्रति माह Stipand दिया जाएगा|

1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अपरेंटिस में कुल 1010 पदों पर भर्ती आया हैं| जिसका योग्यता का जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नामप्रकारकुल पदICF ट्रेड अपरेंटिस योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)Freshers33050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और 10+2 स्तर पर विज्ञान/गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए|
EX ITI68050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए|
1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण का अर्थ है, कि एक रेल कारखाने में बोगी बनाने के लिए कई तरह के लोगो का सहारा लेना पड़ता है, जिसके बाद ही एक बोगी बन पता हैं| कई तरह के लोग का अर्थ है, बढ़ई, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि| इनमे से किसी भी एक के नहीं रहने पर काम में दिक्कत हो सकता हैं| इसका रिक्ति विवरण निचे दिया गया है|

ट्रेड का नामप्रकारकुल पद
Carpenter (बढ़ई)Fresher’s40
Ex – ITI50
Electrician (इलेक्ट्रीशियन)Fresher’s40
Ex – ITI160
Fitter (फिटर)Fresher’s80
Ex – ITI180
Machinist (मशीनिस्ट)Fresher’s40
Ex – ITI50
Painter (पेंटर)Fresher’s40
Ex – ITI50
Welder (वेल्डर)Fresher’s80
Ex – ITI180
PasaaEx – ITI10
MLT- Radiology (MLT- रेडियोलॉजी)Fresher’s05
MLT- Pathology (MLT- पैथोलॉजी)Fresher’s05
ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

Railway ICF में आवेदन करते समय क्या-क्या बातें ध्यान रखे

Railway ICF में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

ICF का पूरा नाम क्या है?

ICF का पूरा नाम Integral Coach Factory है|

ICF कारखाना कहाँ स्थित हैं?

ICF कारखाना चेन्नई के पेराम्बुर में स्थित है|

इसमें शुरुआती stipend कितना दिया जाता है?

ICF में ट्रेनिंग के दौरान 6000-7000 वेतन दिया जाता है, जिसे stipend कहते है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

2024 में BSF Group B और Group C Constable, HC, ADI, SI सहित अन्य पदों के लिए करे आवेदन, Qualification मात्र इतना ही

BSF

BSF Group B और Group C Constable, HC, ADI, SI सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू हो चूका हैं| जिसका अंतिम डेट अप्लाई करने का 17 जून 2024 है| इसमें Group B और Group C मिलाकर कुल 144 पद हैं|

BSF
BSF

BSF क्या हैं?

BSF का पूरा नाम Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल) हैं| इसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था| यह न सिर्फ दुशमनो से हमारी रक्षा करता है, अपितु सीमा पर होने वाले अपराधों और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने का कार्य भी करता हैं| यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

BSF का संक्षिप्त विवरण

इसमें फॉर्म अप्लाई 19 मई से ही शुरू हो चूका है, जिसका लास्ट डेट अप्लाई करने का 17 जून हैं| यह भर्ती BSF में ग्रुप Group B और Group C जैसे Constable, HC, ADI, SI तथा अन्य पद के लिए हैं| इसका अधिक जानकारी निचे दिया गया है-

कुल पद 144
चयन प्रक्रिया (Selection process)लिखित परीक्षा (Written Examination)
शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical standard test and Physical efficiency test)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
न्यूनतम आयु18-20 वर्ष (पदानुसार)
अधिकतम आयु25-30 वर्ष (पदानुसार)
आवेदन शुरू19/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि17/06/2024
आवेदन शुल्कSI Post के लिए (Group B)
General/OBC/EWS 247.20
SC/ST/PH 47.20
सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए 47.20
अन्य सभी पदों के लिए
General/OBC/EWS 147.20
SC/ST/PH 47.20
सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए 47.20
BSF का संक्षिप्त विवरण

चयन प्रक्रिया (Selection process)

इसमें चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरा होता है-

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical standard test and Physical efficiency test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

आवेदन का तिथी

इसमें आवेदन 19 मई से ही शुरू हो चूका है, जिसका अंतिम तिथी अप्लाई करने का 17 जून हैं| अभी ADMIT (एडमिट) कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिया गया हैं| कैंडिडेट जब भी फॉर्म भरे तो एक बार जरूर चेक कर ले कि कोई भी जानकारी में गलती न हो| अगर फॉर्म में गलती पाया जाता है, तो बाद में आपको प्रॉब्लम भी हो सकता हैं| इसलिए फॉर्म को जब भी भरे अंत में जरूर चेक कर ले|

रिक्ति का विवरण (Vacancy Details)

BSF के Group B और Group C में कुल 144 भर्ती निकला हैं, जिसमे इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन, SI स्टाफ नर्स, कांस्टेबल टेक्निकल सहित अन्य पोस्ट हैं| योग्यता के आधार पर कैंडिडेट पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं| योग्यता के आधार पर पोस्ट का जानकारी निचे दिया गया हैं-

पदानुसार रिक्ति विवरण

कैंडिडेट के योग्यता के आधार पर उन्हें विभिन्न पद दिए जायेंगे| योग्यता के अनुसार पद का विवरण निचे दिया गया है-

Post NameTotal PostEligibility
Inspector Librarian Advt No. : combatised/group B/202402Bachelor Degree in Library Science OR Library and Information Science from Any Recognized Institute in India with 2 Year Experience.
Age Limit: Max 30 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 167.5 CMS – Chest:81-86 CMS
Female Height: 157 CMS
Sub Inspector SI Staff Nurse
Advt No. : combatised/group B_C/2024
1410+2 Intermediate Exam with Degree / Diploma in General Nursing.
Registration in State Nursing Council.
Age Limit: 21-30 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 CMS
Female Height: 157 CMS
Assistant Sub Inspector ASI Lab Tech Advt No.: combatised/group_B_C/2024 3810+2 Intermediate with Science Stream with Diploma in Medical Laboratory Technology.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 CMS
Female Height: 150 CMS
Assistant Sub Inspector ASI Physiotherapist)
Advt No: combatised/group_B_C/2024
0110+2 Intermediate with Science Stream with Degree / Diploma in Physiotherapy and 6 Month Experience.
Age Limit: 20-27 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 CMS
Female Height: 150 CMS
Sub Inspector SI Vehicle Mechanic Advt No: SMT WKSP/2024 033 Year Degree / Diploma in Auto Mobile Engineering OR Mechanical Engineering.
Age Limit: Max 30 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 75-80 CMS
Female Height: 157 CMS
Constable Technical (OTRP, SKT, Fitter, Carpenter, Auto Elect, Veh Mech, BSTS, Upholster) Advt No: SMT WKSP/202434Class 10th Matric with ITI Certificate Related Trade and 3 Year Experience in Related Trade.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 75-80 CMS
Female Height: 157 CMS
Head Constable (Veterinary)
Advt No. : Veterinary_Staff/2024
0410+2 Intermediate Exam with 1 Year Veterinary Stock Assistant Course and 1 year Experience.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 GMS
Female Height: 150 CMS
Constable Kennelman Advt No. : Veterinary_Staff/2024 02Class 10th Matric Exam Passed with 2 Year Experience in Related Post.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-80 CMS
Female Height: 150 CMS
पदानुसार रिक्ति विवरण

वर्गानुसार रिक्ति विवरण

विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह भर्ती निकला है, जिसका पूरा जानकारी निचे दिया गया हैं-

Post NameUROBCEWSSCST
BSF Inspector Librarian2
BSF SI Staff Nurse44321
BSF ASI Lab Tech1212464
BSF ASI Physiotherapist1912574
BSF SI Vehicle Mechanic21
BSF Constable Technical13867
BSF Head Constable (Veterinary)211
BSF Constable Kennelman2
वर्गानुसार रिक्ति विवरण

BSF में आवेदन करते समय क्या-क्या बातें ध्यान रखे

BSF में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

FAQs

BSF का पूर्ण रूप क्या होता हैं?

BSF का पूर्ण रूप Border Security Force हैं?

BSF में ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि कब है?

BSF में ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 17 जून 2024 है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link