Indian Air Force Agniveer Vayu 02/2025 में निकला बम्पर भर्ती, जल करे आवेदन

Agniveer Vayu

Air Force Agniveer Vayu में 3500 से अधिक पद के लिए भर्ती आया हैं| जिसमे कैंडिडेट 08 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल रीड करे|

Agniveer Vayu

Indian Air Force Agniveer Vayu

Indian airforce agniveer के तहत जो भी कैंडिडेट अपना करियर एयर फाॅर्स में बनाना चाहते हैं, वो इसमें आवेदन कर सकते हैं| इसके कई सारे फायदे भी दिए जाते हैं| जैसे कि इसमें नियुक्ति अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाता हैं, तथा छुट्टिया भी दिया जाता हैं| इसके अलावा कई तरह के फायदे भी मिलते है|

Air Force Agniveer Vayu- एक नजर में

इसमें परीक्षा तिथि 18 अक्टूबर 2024 को निर्धारित किया गया हैं| इसमें न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष तथा अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित किया गया हैं| निचे पूरा जानकारी दिया गया हैं-

कुल पद3500+
नौकरी का स्थानअखिल भारतीय (All India)
आवेदन शुरू 08/07/2024
आवेदन की अंतिम तिथि 28/07/2024
परीक्षा तिथि 18/10/2024
आवेदन शुल्कसभी उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये
न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष
अधिकतम आयु 21 वर्ष
चयन प्रक्रिया (Selection Process)1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
2. CASB
3. शारीरिक दक्षता परीक्षण/Physical Efficiency Test (PET)
4. शारीरिक माप परीक्षण/Physical Measurement Test (PMT)
5. अनुकूलनशीलता परीक्षण I (Adaptability Test I)
6. अनुकूलनशीलता परीक्षण II (Adaptability Test II)
7. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
8. चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
आधिकारिक वेबसाइट (official website)agnipathvayu.cdac.in
Air Force Agniveer Vayu- एक नजर में

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कैंडिड्टे को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होता हैं, उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण यानि की Physical Efficiency Test उसके बाद कई तरह के प्रक्रिया होते हैं| चयन प्रक्रिया निचे दिया गया हैं-

Air Force Agniveer vayu में निम्न चयन प्रक्रिया होता हैं-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • CASB
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण/Physical Efficiency Test (PET)
  • शारीरिक माप परीक्षण/Physical Measurement Test (PMT)
  • अनुकूलनशीलता परीक्षण I (Adaptability Test I)
  • अनुकूलनशीलता परीक्षण II (Adaptability Test II)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

शारीरिक दक्षता परीक्षण/Physical Efficiency Test (PET)

इसमें कैंडिड्टे से रनिंग करवाया जाता है, तथा शारीरिक दक्षता को जानने के लिए उनका परिक्षण भी किया जाता हैं| यह परिक्षण 2 भागो में किया जाता हैं|

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण/Physical Efficiency Test I: इसमें रनिंग करवाया जाता हैं, तथा इसे एक निर्धारित समाये के अंदर पूर्ण करना होता हैं|
PET Iपुरुषमहिला
1.6 किमी दौड़7 मिनट के अंदर ख़तम करना होगा|8 मिनट के अंदर ख़तम करना होगा|
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण/Physical Efficiency Test II: इसमें फिजिकल एक्टिविटी करवाया जाता हैं, जैसे पुश अप्स, स्क्वाट इत्यादि|
PET IIपुरुषमहिला
10 पुश अप्स (Push ups)1 मिनट में करना होगा|
10 उठक बैठक (Sit ups)1 मिनट में करना होगा|1 मिनट 30 सेकण्ड में करना होगा|
20 स्क्वाट (Squats) पुरुष के लिए और 15 स्क्वाट (Squats) महिलाओ के लिए1 मिनट में करना होगा|1 मिनट में करना होगा|

शारीरिक माप परीक्षण/Physical Measurement Test (PMT)

शारीरिक माप परीक्षण में लम्बाई तथा छाती को मापा जाता हैं|

शारीरिक माप परीक्षण (PMT)पुरुषमहिला
Height152.5 Cm152 Cm
Chest77.82
शारीरिक माप परीक्षण/Physical Measurement Test (PMT)

भारतीय वायुसेना अग्निवीर योजना योग्यता

जो भी कैंडिडेट विज्ञानं में रूचि रखते हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं| तथा वह कैंडिडेट जो विज्ञानं में रूचि नहीं रखते हैं, वह भी इसमें अप्पी कर सकते हैं|

विज्ञान विषय योग्यता विवरण (Science Subject Eligibility Details):

10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English.

OR,

3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/Electrical/ Electronics/Automobile/Computer Science/Instrumentation Technology/Information Technology) with ‘Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course.

OR,

2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recognized Board with 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English.

विज्ञान विषय के अलावा अन्य (Other Then Science Subject)

10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English.

OR,

2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.

कुछ महत्वपूर्ण लाभ जो Indian Airforce के अगिनपथ (अग्निवीर ) में दिए जाते हैं|

अग्निपथ युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देगा। अग्निवीरों को भारतीय वायुसेना में उनकी नियुक्ति अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाता हैं| अग्निवीर का कौशल प्रमाण पत्र भी दिया जाता हैं| इसमें वर्ष में 30 दिन तथा बीमारी का छुट्टी भी दिया जाता हैं|

इसके अलावा इसमें कई तरह के लाभ प्रत्येक साल दिए जाते हैं| अग्निवीर के रूप में 4 वर्ष बाद सेवानिवृत्ति पर सेवा निधि के रूप में 11.71 लाख रुपए दिए जाएंगे तथा कौशल प्राप्ति प्रमाण पत्र दिया जायगा| 25% तक को भारतीय वायुसेना के नियमित कैडर में नामांकित भी किया जाएगा।

वर्षमासिक पैकेजहाथ में कितना मिलेगा30% अग्निवीर कॉर्पस फंड
पहला (First)30,00021,0009,000
दूसरा (Second)33,00023,1009,900
तीसरा (Third)36,50025,58010,950
चौथा (Fourth)40,00028,00012,000

फॉर्म भरते समय क्या क्या बातें ध्यान में रखे

Agniveer Vayu में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो हाल ही में लिया गया होना चाहिए, जो कि जून 2024 से पहले नहीं लिया गया हो| फोटो का आकार 10 kB से 50 kB तक होना चाहिए (सिखों को छोड़कर बिना हेड गियर के हल्के बैकग्राउंड में सामने का चित्र)| उम्मीदवार को अपना फोटो एक काली स्लेट के साथ लेना हैं, तथा स्लेट पर सफ़ेद चाक से मोटे अक्षरों में उम्मीदवार का नाम और फोटोग्राफ का तारीख लिखा गया होना चाहिए|
  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Apply करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Air Force Agniveer Vayu में कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Agniveer Vayu में ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 28/07/2024 हैं|

इसमें कितने किलोमीटर तक का रनिंग करवाया जाता हैं?

Agniveer Vayu में 1.6 किमी का दौड़ करवाया जाता हैं, जिसमे पुरुष को यह दौड़ 7 मिनट में तथा महिला को यह दौड़ 8 मिनट में ख़तम करना होता हैं|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

DVC में junior engineer के पोस्ट पर निकली बम्पर भर्ती 2024

DVC

DVC में कुल 64 पदों पर भर्ती की घोषणा किया गया है। कैंडिडेट 05 जून 2024 से 04 जुलाई 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 और 30 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

DVC
DVC

DVC क्या हैं?

दामोदर घाटी निगम (Damodar Valley Corporation) एक नदी घाटी परियोजना है। यह परियोजना लगभग 11500 से 12000 मेगावाट बिजली तक का उत्पादन करता है। यह परियोजना बाढ़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ बिजली का उत्पादन भी करता है। इसके साथ ही यह घरेलू उपयोग के लिए पानी की आपूर्ति भी करता है।

Junior Engineer (JE) क्या होता हैं?

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) वह होता है, जो इंजीनियरिंग से जुड़े काम को वरिष्ठ इंजीनियर (Senior engineer) की देखरेख में पूरा करता है। वरिष्ठ इंजीनियर उन्हें सलाह देते हैं, कि कोई काम कैसे किया जाएगा। जब कोई व्यक्ति पहली बार इंजीनियर का पद प्राप्त करता है, तो उसे सीधे तौर पर वरिष्ठ इंजीनियर का पद नहीं दिया जाता है।

वरिष्ठ इंजीनियर का पद पाने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले जूनियर इंजीनियर का पद ग्रहण करना पड़ता है। उसके बाद उसे उसके काम और अनुभव के अनुसार उसे वरिष्ठ इंजीनियर का पद दिया जाता हैं|

DVC में भर्ती का संक्षिप्त विवरण

इसमें कुल 64 पदों के लिए भर्ती निकला हैं, जिसमे कुछ पद Junior Engineers के लिए तथा कुछ पद Mine Surveyor के लिए हैं| दामोदर घाटी निगम DVC के जूनियर इंजीनियर जेई भर्ती 2024 के अनुसार आयु में छूट भी दिया गया हैं| इसका ज्यादा जानकारी निचे दिया गया हैं-

कुल पद 64
आवेदन शुरू05/06/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि04/07/2024
परीक्षा तिथिअभी जारी नहीं किया गया हैं|
प्रवेश पत्र (Admit Card) उपलब्धअभी जारी नहीं किया गया हैं|
आवेदन शुल्कGen/OBC/EWS- 300
SC/ST- 0
PH (दिव्यांग) – 0
आयु सीमान्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 28 वर्ष (Junior Engineers के लिए)
अधिकतम – 30 वर्ष (Mine Surveyor के लिए)
डीवीसी की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.dvc.gov.in/
DVC में भर्ती का संक्षिप्त विवरण

योग्यता (eligibility) के अनुसार रिक्तियों का विवरण

इसमें 2 तरह के पद के लिए भर्ती निकाला गया हैं| पहला Junior Engineer तथा दूसरा Mine Surveyor हैं| कैंडिडेट योग्यता अनुसार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं| इसका जानकारी निचे दिया गया हैं|

पद का नामयोग्यताकुल पद
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)संबंधित ट्रेड/ब्रांच में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आवश्यक हैं|
General/OBC/EWS – 65% अंक आवश्यक हैं|
SC/ST/PH- 60% अंक आवश्यक हैं|
60
माइन सर्वेयर (Mine Surveyor)कक्षा 10वीं मैट्रिकुलेशन या माइनिंग/माइनिंग सर्वेइंग/माइनिंग और माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा आवश्यक हैं|
General/OBC/EWS – 65% अंक आवश्यक हैं|
SC/ST/PH- 60% अंक आवश्यक हैं|
04
योग्यता (eligibility) के अनुसार रिक्तियों का विवरण

श्रेणीवार (Category wise) रिक्ति विवरण

डीवीसी में श्रेणीवार भर्ती की जानकारी नीचे दिया गया है। जहां कैंडिडेट यह समझ सकेंगे कि सामान्य, SC,ST इत्यादि के लिए किस पद के लिए कितना भर्तियां होने का आवश्यकता हैं।

पद का नामUROBCSCSTEWS
Junior Engineer Mechanical9421
Junior Engineer Electrical95312
Junior Engineer C & I11
Junior Engineer Civil95312
Junior Engineer Comm11
Mine Surveyor31
श्रेणीवार (Category wise) रिक्ति विवरण

फॉर्म भरते समय क्या क्या बातें ध्यान में रखे

AFCAT में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Apply करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

JE का पूर्ण रूप क्या हैं?

JE का पूर्ण रूप Junior Engineer होता हैं|

इस पद में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

इसमें अप्लाई करने का अंतिम तिथि 04 जुलाई 2024 हैं|

कुल कितने पदों के लिए भर्ती निकला हैं?

कुल 64 पदों के लिए इसमें भर्ती निकला गया हैं|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

भारतीय वायु सेना AFCAT 02 बैच में आयी भर्ती, 277 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

AFCAT

AFCAT एग्जाम भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित किया जाता हैं, यह भर्ती साल में दो बार आयोजित किया जाता हैं| इसमें कैंडिडेट 30 मई 2024 से लेकर 28 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं| ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े|

AFCAT
AFCAT

AFCAT परीक्षा क्या है?

AFCAT भारतीय वायु सेना द्वारा फ़्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आयोजित की जाने वाली एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट है। AFCAT के नाम से जानी जाने वाली Air Force Common Admission Test भारतीय वायु सेना द्वारा पुरुषों और महिलाओं के चयन के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है।

AFCAT का संक्षिप्त विवरण

इसमें कुल 277 पदों के लिए भर्ती निकला हैं| इसमें कैंडिडेट 30 मई से अप्लाई कर सकते है| इसमें चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होता है| अधिक जानकारी निचे दिया गया हैं-

कुल रिक्तियां (Total Vacancy)277
आवेदन शुरू30/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/06/2024 रात 11:30 बजे तक
प्रवेश पत्र (Admit Card) उपलब्धपरीक्षा से पहले
आवेदन शुल्कAFCAT प्रवेश- सभी उम्मीदवारों के लिए 550
NCC स्पेशल और मेट्रोलॉजी एंट्री -0
आयु सीमाAFCAT फ्लाइंग बैच – 20-24 वर्ष
ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी/गैर तकनीकी – 20-26 वर्ष
वेतन (Salary)₹56,100-₹1,77,500
चयन प्रक्रिया (Selection Process)लिखित परीक्षा (Written Test)
AFSB टेस्ट (AFSB Test)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
AFCAT का संक्षिप्त विवरण

आवेदन की तिथि

इसमें आवेदन 30 मई 2024 से शुरू हो चूका है, तथा इसका अंतिम तिथि अप्लाई करने का 28 जून 2024 हैं| 28 जून को रात के करीब 11:30 बजे तक तक ही कैंडिडेट इसमें अप्लाई कर सकते हैं| प्रवेश पत्र यानि कि Admit Card का डेट अभी आया नहीं हैं| फॉर्म को जब भी भरे तो उसमे डिटेल्स को अच्छे से जरूर चेक कर ले|

आयु सीमा

AFCAT में आयु सिमा 20-26 वर्ष तक का रखा गया है, जिसमे फ्लाइंग बैच के लिए निर्धारित आयु 20-24 वर्ष और ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी/गैर तकनीकी के लिए 20-26 वर्ष तक का आयु निर्धारित किया गया है|

AFCAT का वेतन (Salary)

कैंडिडेट का चयन होने के बाद कैंडिडेट को 1 साल के ट्रेनिंग दिया जाता हैं, जिसमे उन्हें ₹56,100 प्रति महीना Stipend दिया जाता है| इसके अलावा कैंडिडेट को कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं| वेतन का अधिक जानकारी निचे दिया गया है-

रैंक (Rank)स्तर (Level)वेतन मान (Pay Scale)
Flying OfficerLevel 10₹ 56,100- ₹1,77,500
Flight LieutenantLevel 10 B₹ 6,13,00 -₹ 1,93,900
Squadron LeaderLevel 11₹ 6,94,00 -₹ 2,07,200
Wing CommanderLevel 12 A₹ 1,21,200 – ₹ 2,12,400
Group CaptainLevel 13₹ 1,30,600 – ₹ 2,15,900
Air CommodoreLevel 13 A₹ 1,39,600- ₹ 2,17,600
Air Vice MarshalLevel 14₹ 1,44,200 – ₹ 2,18,200
Air Marshal HAG ScaleLevel 15₹ 1,82,200 – ₹2,24,100
HAG + ScaleLevel 16₹ 2,05,400 – ₹ 2,24,400
VACS/AIRFORCE Cdr/Air Marshal (NFSG)Level 17₹ 2,25,000
CASLevel 18₹ 2,50,000
AFCAT का वेतन (Salary)

चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होता है-|

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • AFSB टेस्ट (AFSB Test)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

सबसे पहले लिखित परीक्षा यानि की Written Test होता है, जिसमे कुल 100 प्रश्न होते हैं| अधिकतम अंक इसमें 300 होता है, तथा 1 नंबर का नेगेटिव मार्किंग भी होता हैं| लिखित परीक्षा में एग्जाम का समय 2 घंटे का दिया जाता हैं|

इसके बाद AFSB इंटरव्यू तथा इसके बाद मेडिकल परीक्षा होता हैं| अंत में जो भी कैंडिडेट सारे चरण को पार कर लेते हैं, उनका सिलेक्शन AFCAT 2 में हो जाता है|

277 पदों के लिए रिक्ति विवरण (Vacancy details)

277 पदों के लिए रिक्ति का विवरण निचे दिया गया हैं-

प्रवेश प्रकार (Entry Type)पोस्ट कोड (Post Code)पुरुष (Male)महिला (Female)
AFCATFlying1811
AFCAT Ground duty TechnicalAE (L)8823
AE (M)3609
AFCAT Ground Duty Non TechnicalAdmin4311
LGS1304
Accounts1002
Ground Duty Non TechnicalEducation0702
Ground Duty Non TechnicalWeapon Systems WS Branch1403
Metrology EntryMetrology0802
NCC Special EntryFlyingPC के लिए CDSE रिक्तियों में से 10% सीटें और SSC के लिए AFCAT रिक्तियों में से 10% सीटें हैं।
277 पदों के लिए रिक्ति विवरण

शाखा अनुसार योग्यता विवरण (Branch Wise Eligibility Details)

शाखा अनुसार योग्यता का विवरण निचे दिया गया हैं-

प्रवेश प्रकार (Entry Type)शाखा का नाम (Branch Name)भारतीय वायुसेना AFCAT योग्यता (Indian Airforce AFCAT Eligibility)
AFCAT EntryFlyingBachelor Degree in Any stream with physics and Mathematics at 10+2 Level/B.E/B.Tech Course
Ground Duty TechnicalAeronautical Engineering Electronics:
10+2 Intermediate Minimum 60% Marks in Physics and Math and Minimum 4 Year Graduation/Integrated PG Degree in Engineering/Technology
Aeronautical Engineering Mechanical:
Candidates with Minimum 60% Marks. Each in Physics and Mathematics at 10+2 Level and 4 Year Engineering/Technology Degree in Mechanical Engineering, Industrial Engineering, Aeronautical Engineering or Equivalent Degree
Ground Duty Non Technical Eligibility Details
Administration and LogisticsBachelor Degree in Any Stream with at Least Minimum 60% Marks
Physical Eligibility
Height
Male: 157.5 CMS Female: 152 CM
AccountsBachelor Degree in Commerce B Com with at Least Minimum 60% Marks
Physical Eligibility
Height
Male 157.5 CMS Female: 152 CMS
NCC Special EntryFlyingNCC Air Wing Senior Division ‘C’ certificate and Other Details as per Flying Branch Eligibility
Meteorology EntryMeteorologyFor Eligibility Details Read the Notification
शाखा अनुसार योग्यता विवरण

फॉर्म भरते समय क्या क्या बातें ध्यान में रखे

AFCAT में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Apply करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

Afcat का पूर्ण रूप क्या है?

Afcat का पूर्ण रूप Air Force Common Admission Test हैं|

इसमें वेतन कितना दिया जाता हैं?

कैंडिडेट का चयन होने के बाद उन्हें 1 साल के ट्रेनिंग दिया जाता हैं, जिसमे उन्हें ₹56,100 प्रति महीना Stipend दिया जाता है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

भारतीय Air Force Agniveer Musician Rally में निकली भर्ती 2024, आवेदन शुल्क मात्र इतना

Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally में आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका है, जिसका अंतिम डेट अप्लाई करने का 05 जून 2024 है| इसका रैली तिथि 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया हैं| ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े|

Agniveer
Agniveer

Air Force Agniveer Musician Rally के बारे में

Air Force Agniveer Musician Rally में भर्ती आया हैं, जिसमे 10 वी पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं| इसका आयु सीमा 17 से 21 वर्ष तक का हैं| इसमें आवेदन 22 मई से सी शुरू हो गया हैं| इसका प्रवेश पत्र यानि कि Admit Card का जानकारी अभी नहीं दिया गया हैं|

संक्षिप्त विवरण

Agniveer Musician Rally का जानकारी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर 18 मई को ही दे दिया गया था, जो की इसका फॉर्म 22 मई 2024 से 5 जून 2024 तक भरा जायगा| इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नाम अग्निवीर वायु संगीतकार (Air Force Agniveer Musician Rally)
आवेदन शुरू 22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05/06/2024
रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST- 100
आयु सीमा17 वर्ष से 21 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया (Selection process)संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
लिखित परीक्षा (Written Exam)
शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
उम्मीदवार योग्यतापुरुष
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- पुरुष: 162 सेमी
दौड़ना- पुरुष: 07 मिनट में 1.6 किमी दौड़
महिला
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा अनिवार्य हैं|
ऊंचाई- महिला: 152 सेमी
दौड़ना- पुरुष: महिला: 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़।
संक्षिप्त विवरण

चयन प्रक्रिया (Selection process)

इसमें चयन प्रक्रिया पांच चरणों में पूरा होगा| ये चरण निम्न है-

  • संगीत वाद्ययंत्र बजाने का परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Musical instrument playing test and Document Verification)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • अनुकूलन परीक्षण (Adaptability Test)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

उम्मीदवार योग्यता

उम्मीदवार का आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक का होना चाहिए| उम्मीदवार की आयु 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच होनी चाहिए| उम्मीदवार 10वीं हाई स्कूल में पास हो| तथा पुरुष का लम्बाई 162 सेमी एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 7 मिनट में पूरा होना चाहिये| तथा महिलाओ का लम्बाई 152 सेमी होना चाहिए एवं वह 1.6 किमी की दौड़ को 8 मिनट में पूरा होना चाहिये|

फॉर्म भरते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखे

  • फोटो पासपोर्ट आकार का होना चाहिए| फोटो का साइज 10 KB से 50 KB (सिखों को छोड़कर हेड गियर के बिना हल्के बैकग्राउंड में फ्रंट पोर्ट्रेट) तक का होना चाहिए| वह फोटो रंगीन एवं हाल ही का लिया होना होना चाहिए, जिसमे उम्मीदवार अपनी छाती के सामने एक काला स्लेट पकडे रहना हैं, जिसमे उसका नाम और फोटो खिंचवाने का तारीख बड़े अक्षरों में सफेद चाक से स्पष्ट लिखा हुआ होना चाहिए|
  • जो भी दस्तावेज उम्मीदवार अपलोड करेंगे जैसे पात्रता, आईडी प्रमाण, पता इत्यादि| उन सभी को अच्छे से जाँच कर ले|
  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे|

FAQs

Air Force Agniveer Musician Rally में अप्लाई करने के लिए आयु सिमा क्या निर्धारित किया गया हैं?

इसमें अप्लाई करने के लिए आयु सिमा 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होना चाहिए|

Air Force Agniveer Musician का रैली तिथि कब है?

इसका रैली तिथि 03-12 जुलाई 2024 है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

रेलवे ICF (Integral Coach Factory) चेन्नई में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

ICF

रेलवे ICF में बंपर भर्ती निकला है। इसमें 22 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 21 जून है। भर्ती के लिए कुल 1010 पद हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

ICF

ICF क्या हैं?

ICF एक रेलवे कारखाना हैं, जहाँ सवारी ट्रैन के कोच बनते हैं| यात्री कोच फैक्ट्री का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1955 को हुआ था। इस फैक्ट्री में करीब 10,500 कर्मचारी काम करते हैं। यहाँ कई तरह के कोच बनते हैं, जैसे ICF, LHB और कई नए तरह के कोच। इस फैक्ट्री में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों तरह के कोच बनते हैं। इस फैक्ट्री में बने कोच दूसरे देशों में भी निर्यात किए जाते हैं, इन देशों में थाईलैंड, फिलीपींस, तंजानिया, नाइजीरिया, बांग्लादेश, मलेशिया, युगांडा, बर्मा, ताइवान, वियतनाम, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं।

ICF का संक्षिप्त विवरण

ICF में कुल 1010 पदो पर भर्ती निकला हैं| ईसपर आवेदन प्रारंभ 22 मई से शुरू हो चूका है, एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है| इसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए| अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए चार्ट को पढ़े|

कुल पद 1010
आवेदन प्रारंभ22/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/06/2024
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS- 100
SC/ST/PH- 0
All category female (सभी श्रेणी की महिलाये)- 0
आयु सीमान्यूनतम आयु- 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष
वेतन6000-7000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया (Selection Process)10वीं/ITI अंकों के आधार पर मेरिट सूची
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
ICF का संक्षिप्त विवरण

आवेदन तिथि

इसमें आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चूका हैं, तथा 21 जून 2024 को इसमें अप्लाई करने का अंतिम तिथि हैं| कैंडिडेट आवेदन करते समय यह ध्यान रखे कि सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे कोई भी गलती न हो| अगर फॉर्म में गलती पाया जाता हैं, तो बाद में आपलोग को प्रॉब्लम भी हो सकता हैं| फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट से पहले एक बार पूर्वालोकन फॉर्म का जरूर कर ले|

आवेदन शुल्क

इसमें General, OBC और EWS वालो के लिए 100 का आवेदन शुल्क लिया जायगा| इसके अलावा जो भी कैंडिडेट है, उन सब के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जायगा| जैसे SC, ST, PH और सभी वर्ग की महिलाओ के लिए कोई भी शुल्क नहीं हैं|

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कैंडिडेट के 10वीं तथा ITI के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगा| जिसके आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा| मेरिट सूची के बाद दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन (Verification) होगा| दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगा| मेडिकल परीक्षा में चयनित होने के बाद ही कैंडिडेट का पूर्ण रूप से इसमें सिलेक्शन होगा| शुरुआत के समय में कैंडिडेट को 6000-7000 प्रति माह Stipand दिया जाएगा|

1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अपरेंटिस में कुल 1010 पदों पर भर्ती आया हैं| जिसका योग्यता का जानकारी निचे दिया गया हैं-

पद का नामप्रकारकुल पदICF ट्रेड अपरेंटिस योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)Freshers33050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और 10+2 स्तर पर विज्ञान/गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए|
EX ITI68050% अंकों के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए|
1010 पदों का रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण का अर्थ है, कि एक रेल कारखाने में बोगी बनाने के लिए कई तरह के लोगो का सहारा लेना पड़ता है, जिसके बाद ही एक बोगी बन पता हैं| कई तरह के लोग का अर्थ है, बढ़ई, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि| इनमे से किसी भी एक के नहीं रहने पर काम में दिक्कत हो सकता हैं| इसका रिक्ति विवरण निचे दिया गया है|

ट्रेड का नामप्रकारकुल पद
Carpenter (बढ़ई)Fresher’s40
Ex – ITI50
Electrician (इलेक्ट्रीशियन)Fresher’s40
Ex – ITI160
Fitter (फिटर)Fresher’s80
Ex – ITI180
Machinist (मशीनिस्ट)Fresher’s40
Ex – ITI50
Painter (पेंटर)Fresher’s40
Ex – ITI50
Welder (वेल्डर)Fresher’s80
Ex – ITI180
PasaaEx – ITI10
MLT- Radiology (MLT- रेडियोलॉजी)Fresher’s05
MLT- Pathology (MLT- पैथोलॉजी)Fresher’s05
ट्रेड अनुसार रिक्ति विवरण

Railway ICF में आवेदन करते समय क्या-क्या बातें ध्यान रखे

Railway ICF में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट apply कर सकते है|

FAQs

ICF का पूरा नाम क्या है?

ICF का पूरा नाम Integral Coach Factory है|

ICF कारखाना कहाँ स्थित हैं?

ICF कारखाना चेन्नई के पेराम्बुर में स्थित है|

इसमें शुरुआती stipend कितना दिया जाता है?

ICF में ट्रेनिंग के दौरान 6000-7000 वेतन दिया जाता है, जिसे stipend कहते है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

2024 में BSF Group B और Group C Constable, HC, ADI, SI सहित अन्य पदों के लिए करे आवेदन, Qualification मात्र इतना ही

BSF

BSF Group B और Group C Constable, HC, ADI, SI सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू हो चूका हैं| जिसका अंतिम डेट अप्लाई करने का 17 जून 2024 है| इसमें Group B और Group C मिलाकर कुल 144 पद हैं|

BSF
BSF

BSF क्या हैं?

BSF का पूरा नाम Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल) हैं| इसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था| यह न सिर्फ दुशमनो से हमारी रक्षा करता है, अपितु सीमा पर होने वाले अपराधों और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने का कार्य भी करता हैं| यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

BSF का संक्षिप्त विवरण

इसमें फॉर्म अप्लाई 19 मई से ही शुरू हो चूका है, जिसका लास्ट डेट अप्लाई करने का 17 जून हैं| यह भर्ती BSF में ग्रुप Group B और Group C जैसे Constable, HC, ADI, SI तथा अन्य पद के लिए हैं| इसका अधिक जानकारी निचे दिया गया है-

कुल पद 144
चयन प्रक्रिया (Selection process)लिखित परीक्षा (Written Examination)
शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical standard test and Physical efficiency test)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
न्यूनतम आयु18-20 वर्ष (पदानुसार)
अधिकतम आयु25-30 वर्ष (पदानुसार)
आवेदन शुरू19/05/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि17/06/2024
आवेदन शुल्कSI Post के लिए (Group B)
General/OBC/EWS 247.20
SC/ST/PH 47.20
सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए 47.20
अन्य सभी पदों के लिए
General/OBC/EWS 147.20
SC/ST/PH 47.20
सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए 47.20
BSF का संक्षिप्त विवरण

चयन प्रक्रिया (Selection process)

इसमें चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरा होता है-

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical standard test and Physical efficiency test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

आवेदन का तिथी

इसमें आवेदन 19 मई से ही शुरू हो चूका है, जिसका अंतिम तिथी अप्लाई करने का 17 जून हैं| अभी ADMIT (एडमिट) कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिया गया हैं| कैंडिडेट जब भी फॉर्म भरे तो एक बार जरूर चेक कर ले कि कोई भी जानकारी में गलती न हो| अगर फॉर्म में गलती पाया जाता है, तो बाद में आपको प्रॉब्लम भी हो सकता हैं| इसलिए फॉर्म को जब भी भरे अंत में जरूर चेक कर ले|

रिक्ति का विवरण (Vacancy Details)

BSF के Group B और Group C में कुल 144 भर्ती निकला हैं, जिसमे इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन, SI स्टाफ नर्स, कांस्टेबल टेक्निकल सहित अन्य पोस्ट हैं| योग्यता के आधार पर कैंडिडेट पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं| योग्यता के आधार पर पोस्ट का जानकारी निचे दिया गया हैं-

पदानुसार रिक्ति विवरण

कैंडिडेट के योग्यता के आधार पर उन्हें विभिन्न पद दिए जायेंगे| योग्यता के अनुसार पद का विवरण निचे दिया गया है-

Post NameTotal PostEligibility
Inspector Librarian Advt No. : combatised/group B/202402Bachelor Degree in Library Science OR Library and Information Science from Any Recognized Institute in India with 2 Year Experience.
Age Limit: Max 30 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 167.5 CMS – Chest:81-86 CMS
Female Height: 157 CMS
Sub Inspector SI Staff Nurse
Advt No. : combatised/group B_C/2024
1410+2 Intermediate Exam with Degree / Diploma in General Nursing.
Registration in State Nursing Council.
Age Limit: 21-30 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 CMS
Female Height: 157 CMS
Assistant Sub Inspector ASI Lab Tech Advt No.: combatised/group_B_C/2024 3810+2 Intermediate with Science Stream with Diploma in Medical Laboratory Technology.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 CMS
Female Height: 150 CMS
Assistant Sub Inspector ASI Physiotherapist)
Advt No: combatised/group_B_C/2024
0110+2 Intermediate with Science Stream with Degree / Diploma in Physiotherapy and 6 Month Experience.
Age Limit: 20-27 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 CMS
Female Height: 150 CMS
Sub Inspector SI Vehicle Mechanic Advt No: SMT WKSP/2024 033 Year Degree / Diploma in Auto Mobile Engineering OR Mechanical Engineering.
Age Limit: Max 30 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 75-80 CMS
Female Height: 157 CMS
Constable Technical (OTRP, SKT, Fitter, Carpenter, Auto Elect, Veh Mech, BSTS, Upholster) Advt No: SMT WKSP/202434Class 10th Matric with ITI Certificate Related Trade and 3 Year Experience in Related Trade.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 75-80 CMS
Female Height: 157 CMS
Head Constable (Veterinary)
Advt No. : Veterinary_Staff/2024
0410+2 Intermediate Exam with 1 Year Veterinary Stock Assistant Course and 1 year Experience.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-81 GMS
Female Height: 150 CMS
Constable Kennelman Advt No. : Veterinary_Staff/2024 02Class 10th Matric Exam Passed with 2 Year Experience in Related Post.
Age Limit: 18-25 Years.
Physical Standards (Eligibility)
Male Height: 165 CMS – Chest: 76-80 CMS
Female Height: 150 CMS
पदानुसार रिक्ति विवरण

वर्गानुसार रिक्ति विवरण

विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह भर्ती निकला है, जिसका पूरा जानकारी निचे दिया गया हैं-

Post NameUROBCEWSSCST
BSF Inspector Librarian2
BSF SI Staff Nurse44321
BSF ASI Lab Tech1212464
BSF ASI Physiotherapist1912574
BSF SI Vehicle Mechanic21
BSF Constable Technical13867
BSF Head Constable (Veterinary)211
BSF Constable Kennelman2
वर्गानुसार रिक्ति विवरण

BSF में आवेदन करते समय क्या-क्या बातें ध्यान रखे

BSF में आवेदन करते समय कई बातो को खास ध्यान रखे| जैसे-

  • यह ध्यान रखे कि जो भी दस्तावेज अपलोड करे वो सभी स्कैन किये गए हो जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि|
  • यदि कैंडिडेट को भुगतान करना आवश्यक है, तो आवेदन शुल्क जरूर जमा करे|
  • सभी दस्तावेजों को भरने के बाद लास्ट में जरूर चेक कर ले|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन जरूर कर लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

FAQs

BSF का पूर्ण रूप क्या होता हैं?

BSF का पूर्ण रूप Border Security Force हैं?

BSF में ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि कब है?

BSF में ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 17 जून 2024 है|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

459 पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती UPSC CDS में द्वितीय परीक्षा के लिए जल्द करे आवेदन

UPSC CDS

UPSC CDS में 459 पदों के लिए भर्ती निकला हैं, यह फॉर्म 15 मई 2024 से भरा जा रहा हैं, जिसका लास्ट डेट अप्लाई करने का 4 जून 2024 हैं| इसका अधिक जानकारी निचे दिया गया हैं|

UPSC CDS
UPSC CDS

UPSC CDS क्या हैं?

UPSC CDS का पूरा नाम Combined Defence Services होता हैं, जिसका एग्जाम UPSC द्वारा लिया जाता है| इसमें दो स्टेज में सिलेक्शन किया जाता है, Written Exam और SSB Interview तथा यह एग्जाम साल में दो बार होते हैं| कैंडिडेट जब दोनों स्टेज पास कर लेते हैं, तो उनके योग्यता के अनुसार उन्हें इंडियन मिलिट्री (Indian Military), इंडियन नेवी (Indian Navy), तथा इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में जोइनिंग हो जाता हैं| इन सब के बाद कैंडिडेट का ट्रेनिंग होता है| ट्रेनिंग का जानकारी निचे दिया गया है-

  • Indian Military Academy – Dehradun
  • Navel Academy – Goa
  • Airforce Academy – Begumpet
  • Officers Training Academy – Chennai

UPSC CDS का संक्षिप्त विवरण

UPSC CDS में अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष है| 2024 में कुल 459 पद पर भर्ती आया हैं, जिसमे भारतीय सैन्य अकादमी (Indian military Academy/IMA) पर 100, वायु सेना अकादमी (Air force Academy) पर 32, भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Navel Academy) पर 32, तथा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (Officers Training Academy/OTA) पर 295 भर्ती आया हैं| फॉर्म अप्लाई करते समय यह ध्यान रखे कि सारा डिटेल्स सही हो| इसे अंत में जरूर चेक करे तथा फाइनल पेज का प्रिंट आउट कर ले|

UPSC CDS का पूरा नामUnion Public Service Commission Combined Defence Service
आवेदन प्रारंभ15/05/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि04/06/2024
सुधार तिथि (Correction date)05-11 जून 2024
परीक्षा तिथि01/09/2024
प्रवेश पत्र (Admit card)परीक्षा से पहले (अभी डेट सुनिश्चित नहीं हुआ हैं)
आवेदन शुल्कGen/OBC/EWS-200
SC/ST/Female -0
न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष
UPSC CDS का संक्षिप्त विवरण

UPSC CDS की सैलरी

जब कैंडिडेट UPSC CDS की एग्जाम पास कर लेता हैं, तो उसे 21000 प्रति महीने के हिसाब से Stipend दिया जाता हैं| जब ट्रेनिंग पूरा हो जाता हैं, तब वह लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होता हैं| इसका अधिक जानकारी निचे दिया गया है-

PostLevelSalary
Lieutenant Level 10₹56,100-₹1,77,500
CaptainLevel 10B₹61,300-₹1,93,900
MajorLevel 11₹69,400-₹2,07,200
Lieutenant Colonel Level 12A₹1,21,200-₹2,12,400
ColonelLevel 13₹1,30,600-₹2,15,900
BrigadierLevel 13A₹1,39,600-₹2,17,600
Major GeneralLevel 14₹1,44,200-₹2,18,200
Lieutenant GeneralLevel 15₹1,82,200-₹2,24,100
HAG + ScaleLevel 16₹2,05,400-₹2,24,400
VCOAS/Army Cdr/Lieutenant General (NFSG)Level 17₹2,25,000
COASLevel 18₹2,50,000
UPSC CDS की सैलरी

कब होगा UPSC CDS का एग्जाम?

इसका एग्जाम 1 सितम्बर 2024 में लिया जायगा| एग्जाम के पहले एडमिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जायगा| अभी एडमिट कार्ड के बारे में कोई भी डेट नहीं आया है| यह ध्यान रहे कि अगर फॉर्म अप्लाई करते समय कोई भी गलती हुआ होगा तो उसका आप करेक्शन भी कर सकते हैं| फॉर्म में Correction आप 5 जून 2024 से 11 जून 2024 तक कर सकते हैं|

आवेदन करने की तिथी

UPSC CDS के लिए ऑनलाइन अप्लाई 15 मई 2024 से ही स्टार्ट हो चूका है, जिसका लास्ट डेट 4 जून 2024 हैं| इसमें General, OBC और EWS वाले कैंडिडेट को 200 रूपए आवेदन शुल्क लिया जायगा तथा जो भी कैंडिडेट SC, ST या Female है, उनसे कोई भी चार्जेज नहीं लिआ जायगा| आपलोग एग्जामिनेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान कर सकते हैं|

UPSC CDS के लिए आवश्यक योग्यता क्या होना चाहिए?

इस एग्जाम में जब कैंडिडेट सेलेक्ट हो जाते हैं, तो उनके योग्यता और डिग्री के अनुसार उनका चयन होता हैं, इसका विवरण निचे दिया गया हैं-

  • IMA और OTA के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक का डिग्री का जरुरत होता हैं|
  • नेवल अकादमी (Navel academy) के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक का डिग्री का आवश्यकता होता हैं|
  • एयरफोर्स (Airforce) के लिए- 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक का डिग्री का जरुरत होता हैं|

फॉर्म अप्लाई करने सम्बंधित दिशा निर्देश

किसी भी फॉर्म को अप्लाई करते समय कुछ दिशा निर्देशों का अवश्य ध्यान रखे| फॉर्म अप्लाई करने सम्बंधित कुछ दिशा निर्देश निचे दिए गए है-

  • उम्मीदवार की फोटो 10 दिन से अधिक पुराना नहीं होनी चाहिए तथा फोटो पर उम्मीदवार का नाम और फोटो लेने का तिथि लिखा होना चाहिए|
  • UPSC में वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू है, इसलिए CDS II में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास OTR होना चाहिए| जिनके पास OTR नहीं है, उन्हें नया OTR रजिस्टर करने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।
  • UPSC CDS II भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार 15 मई 2024 से 4 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • फॉर्म में जो भी दस्तावेज आपलोग अपलोड करे वो स्कैन किये गए दस्तावेज ही अपलोड करे|
  • कृपया पात्रता, आईडी प्रूफ, पता, विवरण और बुनियादी विवरण जैसे सभी दस्तावेजों की जांच अवश्य कर ले| आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
  • अंतिम रूप से जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

UPSC CDS में कैसे अप्लाई करे?

UPSC CDS में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं-

https://www.sarkariresult.com/upsc/upsc-cds-ii-2024/

FAQs

UPSC CDS का पूरा नाम क्या है?

UPSC CDS का पूरा नाम Union Public Service Commission Combined Defence Service होता हैं|

CDS में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं?

CDS में अप्लाई करने के लिए General, OBC और EWS के लिए आवेदन शुल्क 200 तथा SC, ST और महिलाओ के लिए कोई शुल्क नहीं हैं|

CDS में सेलेक्ट होने के बाद सैलरी कितना दिया जाता हैं?

इसमें सेलेक्ट होने के बाद ट्रेनिंग होता हैं, जिसमे 21000 प्रति महीना Stipend दिया जाता हैं| ट्रेनिंग पूरा होने पर कैंडिडेट लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होता है, जिसमे शुरुआती सैलरी ₹56,100-₹1,77,500 होता हैं|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link

10+2 वालो के लिए निकली बम्पर भर्ती Indian Army TES 52 में, जल्द करे आवेदन 2024-25

Indian Army TES

Indian Army TES में कुल 90 vacancies आया हैं, जिसे ऑनलाइन अप्लाई करने का डेट 13 May 2024 से 13 June 2024 तक का हैं| इंडिया में किसी भी राज्य के लोग इसे अप्लाई कर सकते हैं| लेकिन इसके कुछ टर्म्स एंड कंडीशन हैं, जो इस आर्टिकल में दी गई हैं|

Indian Army TES
Indian Army TES

Indian Army TES क्या हैं?

Indian Army TES का पूरा नाम Indian Army Technical Entry Scheme हैं| जिसमे शॉर्टलिस्टिंग किये गए कैंडिडेट्स को SSB Process तथा उसके बाद Physical fitness चेक करने के बाद ही उनका सिलेक्शन होता हैं| कुल 90 vacancy आया हैं| इसे अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को कोई charges नहीं देना होगा, लेकिन यह ध्यान में रहे की कैंडिडेट्स unmarried हो| इसकी पूरी जानकारी के लिए ये आर्टिकल पूरा रीड करे|

भारतीय सेना टीईएस Salary तथा Allowance

इसमें लेफ्टिनेनेट का शुरुआती सैलरी 56,100 रूपए प्रति महीने होती हैं| इसके अलावा इसमें कई तरह के भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता हैं, जैसे- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), सैन्य सेवा वेतन (Military service pay), क्षेत्र भत्ता (field area allowance) और अन्य तरह के भत्ते मिलते हैं|

RankLevelSalary
Lieutenant Level 1056,100-1,77,500
Captain Level 10B61,300-1,93,900
MajorLevel 1169,400-2,07,200
Lieutenant ColonelLevel12A 1,21,200-2,12,400
ColonelLevel 131,30,600-2,15,900
BrigadierLevel 13A1,39,600-2,17,600
Major General Level141,44,200-2,18,200
Lieutenant General HAG Scale Level15 1,82,200-2,24,100
Lieutenant General HAG +Scale Level 162,05,400-2,24,400
VCOAS/Army Cdr/Lietenant General (NFSG)Level 172,25,000
COASLevel 182,50,000
भारतीय सेना टीईएस Salary तथा Allowance

आवेदन करने की तिथी

इस vacancy के लिए आवेदन 13 मई 2024 से आरम्भ हो गया हैं, जिसका लास्ट डेट अप्लाई करने का 13 जून 2024 हैं| जब भी कैंडिडेट्स फॉर्म को भरे तो यह ध्यान रखे कि सारी डिटेल्स अच्छी तरीके से भरी गई है, या नहीं| अगर डिटेल्स में कुछ गलत पाया जाता हैं, तो आपको परेशानिओ का सामना करना पड़ सकता हैं| इसलिए डिटेल्स को भरते समय दोबारा से चेक जरूर करे| जब फॉर्म सबमिट हो जाये, तो उसका फाइनल पेज का प्रिंट जरूर करवा ले|

योग्यता

इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को इसके योग्यता के बारे में जानना अति आवश्यक हैं| कैंडिडेट्स Jee Mains 2024 पास होने चाहिए तथा कैंडिडेट्स को 10+2, PCM (Physics, Chemistry, Maths) में 60% मिनिमम होने चाहिए| इसकी न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 महीने तक होने चाहिए|

Notes: SSB Interview का डेट अभी आया नहीं हैं|

संक्षिप्त विवरण

निचे कुछ जरुरी विवरण दिया गया हैं-

आवेदन करने का शुरुआत डेट13 मई 2024
आवेदन करने का अंतिम डेट13 जून 2024
Physics, Chemistry, Math में न्यूनतम %60%
न्यूनतम क्वालिफिकेशन10+2
न्यूनतम आयु16 वर्ष 6 महीने
अधिकतम आयु19 वर्ष 6 महीने
आवेदन शुल्क General-0
OBC-0
SC-0
ST-0
संक्षिप्त विवरण

कैसे करे आवेदन

निचे फॉर्म भरने के स्टेप्स दिए गए हैं-

  • सबसे पहले आपको https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx इस पेज पर जाना हैं|
  • फॉर्म को भरते समय सभी दस्तावेजों की जाँच करे|
  • जब भी कोई डाक्यूमेंट्स अपलोड करे तो उसे Sacnner के माध्यम से Scan करके ही अपलोड करे|
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले सभी डिटेल्स को दुबारा से चेक कर ले|
  • फॉर्म जब भर ले तो उसका एक प्रिंट निकाल ले|

Form भरने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-

https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx

FAQs

Indian Army TES का पूरा नाम क्या हैं?

Indian Army TES का पूरा नाम Indian Army Technical Entry Scheme हैं|

Indian Army TES 52 में अप्लाई करने की मिनिमम आयु कितना होना चाहिए?

Indian Army TES 52 में अप्लाई करने की मिनिमम आयु 16 वर्ष 6 महीने होने चाहिए|

इसमें शुरुआत में कितना सैलरी दिया जाता हैं?

इसमें शुरुआती सैलरी 56,100-1,77,500 तक होता हैं|

यह भी जाने

Social Media Link
Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61557041321095
Telegramhttps://web.telegram.org/a/#-1002059917209
Social Media Link